जिले में 10 हजार परिवारों में गायत्री महायज्ञ का लक्ष्य
गायत्री परिवार का गृहे गृहे यज्ञ अभियान
धमतरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा विश्व कल्याण के साथ अनीति एवं अत्याचार निवारण, लोगों में आपसी प्रेम, सद्भावना बढ़ाने एवं खुशहाल जीवन के लिए प्रतिवर्ष बुद्ध जयंती के अवसर पर गृहे गृहे यज्ञ अभियान का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 2024 में भी जिले के धमतरी,कुरुद, मगरलोड, नगरी एवं भखारा ब्लाक में 10 हजार परिवारों में गायत्री यज्ञ कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिला समन्वयक दिलीप नाग ने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सन् 2018 से संचालित इस अभियान के अंतर्गत अभी तक जिले के 45 हजार से अधिक परिवारों में यज्ञ संपन्न कराया जा चुका है। यह अभियान अभी माता जी के जन्म शताब्दी समारोह 2026 तक जारी रहेगा। इस अभियान को पूरा करने जिले का लक्ष्य 10 हजार परिवारों में यज्ञ कराना है। प्रत्येक ब्लाक के लिए दो दो हजार एवं प्रत्येक इकाई के लिए दो दो सौ परिवार का लक्ष्य रखा गया है। दिलीप नाग ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा तैयार किए गए जिले भर से 500 परिजनों की टोलियां अपने सहयोगियों के साथ घर घर पहुंच कर यज्ञ संपन्न करायेंगे। कार्यक्रम में निर्धारित तिथि में सभी गायत्री परिजन प्रात: अपने निवास में पूरे परिवार के सदस्यों के साथ यज्ञ करायेंगे। आचार्य गण संक्षिप्त हवन विधि से या शांतिकुंज द्वारा निर्धारित विधि से एक से अधिक परिवारों में यज्ञ करा कर अपने दिये गये लक्ष्य को पूरा करने का भरपूर प्रयास करेंगे। गुरुदेव के इस अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिले भर के आचार्य गण, वरिष्ठ कार्यकर्ता, प्रज्ञा मण्डल, महिला मण्डल, युवा मण्डल के सभी सदस्य गण इस अभियान की तैयारी में जुट गए हैं।