Uncategorized
नन्हें सारव ने धारण किया श्रीराम का रुप, लोग हुए आकर्षित
विद्याकुंज स्कूल में आयोजित हुआ फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन
धमतरी । देश भर में अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर उत्सव मनाया जा रहा है। इसी बीच आज विद्याकुंज स्कूल में फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिंशन का आयोजन किया गया। जिनमें बच्चे विभिन्न रुप धारण कर पहुंचे। इनमें समाजसेवी मनीषा दिनेश लोढ़ा के 4 वर्षीय सुपुत्र एलकेजी के छात्र नन्हे सारव ने भगवान श्रीराम का रुप धारण किया। सारव के मनमोहक रुप में भगवान श्रीराम की छवि देखकर लोग प्रसन्न हुए। स्कूल में भी बच्चें को भगवान श्रीराम का मनमोहक रुप धारण कराने पर माता-पिता और परिजनों की भी सराहना की गई। आज सुबह कॉम्पीटिशन में भाग लेने सारव ने राम का धारण किया तो बहने सारस्वी, परी, सानवी ने राम के रुप को प्रणाम कर कॉम्पीटिशन में भाग लेने भेजा।