यूथ हास्टल द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में की गई नरसिंह नाथ की ट्रेकिंग
धमतरी रविवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में टीचर्स स्पेशल बस लेकर नरसिंह नाथ मंदिर झरना और पतोरा बाँध की ट्रैकिंग की गई जिसमें 35 की संख्या में टीचर्स और उनकी फॅमिली ने भाग लिया. सुबह 6 बजे बस द्वारा धमतरी से टीम रवाना हुई और 11:30 बजे नरसिंह नाथ झरना पहुंचीं, वहां झरने में स्नान करने के पश्चात नरसिंह भगवान के दर्शन किए और भोजन प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात पतोरा बाँध के लिए प्रस्थान किए. 4:बजे पतोरा बाँध पहुँचे और वहाँ के भव्य मंदिर और बाँध की सुंदरता का दर्शन किया, 5:बजे वहाँ से निकलकर राजिम में रात्रि भोजन किया गया और 11बजे वापस धमतरी पहुँचे .
इस टूर में मुख्य रूप से यूथ हास्टल धमतरी के चेयरमैन योगेश गुप्ता ,परमिंदर कौर गिल ,दीपमाला साहू, गीता सिन्हा,नवीन साहू ,हेमंत डेकाटे , संजय चंद्राकार और मुजगहन स्कूल के प्रिन्सिपल और अन्य स्टाफ सम्मिलित हुए.चेयरमैन योगेश गुप्ता ने सभी को यूथ हास्टल से संबंधित जानकारी दी और संस्था के कार्यों से उन्हें अवगत कराया.