एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने किया पुलिस विभाग में फेरबदल
धमतरी। एसपी आंजनेय वाष्र्णेय के द्वारा पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है, एएसआई, आरक्षक और हवलदारों की बदली गई है। ज्ञात हो कि मंगलवार को पुलिस विभाग की ओर से जारी ट्रांसफर लिस्ट में बताया गया कि एएसआई बीरेश कुमार तिवारी को रक्षित केन्द्र से पुलिस नियंत्रण कक्ष, हेमंत ध्रुव को कुरुद थाना से कोतवाली, तुलसीराम, मिथलेश को सिहावा से करेली बड़ी, अमित सिंह को अर्जुनी से कोतवाली, वही हवलदार दीपेश देहारी को कोतवाली से बोराई, पवन नागे को रक्षित केन्द्र से खल्लारी भुवनेश्वर साहू को रक्षित केन्द्र से अर्जुनी शिवशंकर ठाकुर को चौकी करेली बड़ी से थाना सिहावा, नितिन पांडेय को खल्लारी से अर्जुनी, वहीं अन्य हवलदारों को ईधर से उधर किया गया है इसी तरह आरक्षक संतोष दिनकर को यातायात से अर्जुनी, त्रिभुवन पैकरा को रक्षित केन्द्र से पुलिस नियंत्रण कक्ष महिला आरक्षक गंगा मरकाम को रक्षित केन्द्र से नगरी सुनीता नेताम को रक्षित केन्द्र से अर्जुनी पदस्थ करते हुये अन्य आरक्षको को भी जिले के अन्य थाना और चौकियो में पदस्थ किया गया है। इस फेरबदल में जिले के 32 पुलिसकर्मी ईधर से उधर हुये है।