गंगरेल जगंल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाली महिला को रूद्री पुलिस पेट्रोलिंग ने मौके पर पहुंचकर बचाई जान
आस पास के लोगों द्वारा उक्त महिला के संबंध में पतासाजी कर 108 एम्बुलेंश के माध्यम से भिजवाया हॉस्पिटल
धमतरी 30 नवम्बर को मोबाईल फोन से थाना प्रभारी रूद्री को सूचना मिली की कोई अज्ञात महिला गंगरेल अंगार मोती मंदिर के पास जगंल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी रूद्री द्वारा तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग मौके पर भेजकर आस पास के आम लोगों द्वारा उक्त महिला का पतासाजी कर 108 एम्बुलेंश के माध्यम से जिला अस्पताल धमतरी भिजवाया गया। बाद उक्त महिला के पास रखे मोबाईल फोन के माध्यम से परिजन को भी सूचित कर जिला अस्पताल पहुचने बताया गया।
उक्त महिला के पुत्र हर्ष साहू जिला-बलोद को थाना बुलाकर उक्त महिला का नाम पता पूछकर उसका सामान पर्स एंव मोबाईल फोन को उसके बेटे हर्ष साहू के सपुर्द में दिया गया।रूद्री थाना द्वारा उनकी मॉ को तत्काल हॉस्पिटल भेजकर जान बचाने के लिए उनके बेटे हर्ष द्वारा रूद्री पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए रूद्री पुलिस की प्रशंसा किया गया।