आज से दर्शकों को एसआरएम प्रशांत में मिलेगा आधुनिक लेजर प्रोजेक्टर व डॉल्बी 7.1 साउंड का रोमांच
महानगरों की तरह हर धमतरी के एसआरएम प्रशांत में किया सुविधाओं का विस्तार, सुविधाजनक सीट, सुंदर इंटीरियर व सुरक्षा का रखा गया है विशेष ख्याल
एसआरएम प्रशांत के संचालक राजेन्द्र लुंकड़, ललित नाहटा, रजत लुंकड़, रोहित लुकंड़ ने दी जानकारी, कल्की 2898 एडी फिल्म के साथ आज रात 9 बजे के शो से मल्टीप्लेक्स खुलेगा दर्शकों के लिए
धमतरी। जिले में धमतरी शहर में ही बड़े परदे पर फिल्मो के प्रदर्शन की सुविधा है। लेकिन इसमें समय के साथ सुविधाओं के विस्तार की कमी दर्शकों को खलती रही है, लेकिन अब शहर में हाईटेक सुविधाओं के साथ दर्शकों को बड़े परदे (सिनेप्लेक्स) की सुविधा आज से मिलेगी। सिहावा चौक के समीप रायपुर रोड पर एसआरएम प्रशांत मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल नई साज-सज्जा, कंफ्र्टेबल सीट व बेहतरीन इंटिरियर डिजाईन के साथ शुरु हो रहा है। मल्टीप्लेक्स में दर्शकों की सुरक्षा को विशेष तवज्जो दिया गया है। जिसके तहत सिनेमा हॉल में स्मोक डिटेक्टर, महानगरों की तर्ज पर आधुनिक फायर सेफ्टी उपकरण व परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। इसके अतिरिक्त कैंटीन में बेस्ट फूड की सुविधा दर्शकों को दी जाएगी।
बता दे कि एसआरएम प्रशांत में दो ओडी स्क्रीन लगाए गये है। जहां आधुनिक डॉल्बी 7.1 साउंड सिस्टम लगाया गया है। जिससे दर्शकों को आनंद के साथ ही रोमांच का अनुभव होगा। एसआरएम प्रशांत के संचालक राजेन्द्र लुंकड़, ललित नाहटा, रजत लुंकड़, रोहित लुकंड़ ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि आज 9 बजे के शो से मल्टीप्लेक्स की ग्रैंड ओपनिंग होगी। दोनो स्क्रीन मॉडन व आधुनिक लगाये गये है जिससे फिक्चर क्वालिटी बेहतर होगी। डॉल्बी 7.1 साउंड सिस्टम हाईटेक है। इससे हर एक साउंड स्पष्ट व अलग सुनाई पड़ेगा। जिससे फिल्म का मजा कई गुणा बढ़ जाएगा। सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है। लेजर रिफ्लेंट लाईट की सुविधा पहले डबल है। दर्शकों को बेहतर सुविधाओं के साथ महानगरों की तर्ज पर सिनेमा का आनंद प्रदान करने के उद्देश्य से मल्टीप्लेक्स को हाईटेक सुविधाओं से अपग्रेड किया गया। मल्टीप्लेक्स में दो स्क्रीन है पहले हॉल में 191 व दूसरे हाल में 150 सीट की क्षमता है। आज कल्की 2898 एडी फिल्म के साथ मल्टीप्लेक्स दर्शकों के लिए खुलेगा।
जल्द मिलेगी लिफ्ट व आनलाईन की सुविधा
एसआरएम प्रशांत के संचालको ने बताया कि धमतरी में पहली बार किसी सिनेमा घर में लिफ्ट की सुविधा लोगो को दी जाएगी। कार्य प्रगति पर है। जल्द ही लिफ्ट का संचालन शुरु हो जाएगा। वहीं बुक माई शो व पेटीएम पर आनलाईन शो की बुकिंग की सुविधा सप्ताह भर में ही दर्शकों को मिलेगी।