खेल आयोजनो से शारीरिक और मानसिक विकास होता है-दीपक सिंह ठाकुर
देमार में राज्य स्तरीय महिला और पुरुष कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
युवा यूथ फेस्टिवल, युवा मित्र मंच और समस्त ग्रामवासी देमार द्वारा राज्य स्तरीय महिला और पुरुष कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर समाजसेवी दीपक सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय अधिकारी मोहनलाल साहू, नामदेव राय, रिंकू सेन, हेमराज सोनी , जतिन देवांगन , गोपाल साहू, डब्लू पटेल उपस्थित रहे । दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि आजकल के बच्चे, युवा सभी लोग मोबाइल के आने से फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब में व्यस्त रहते है जिससे मानसिक विकास होता है लेकिन विकृति भी आ रही है । लोग खेल के मैदान को भूल गए हैं इस प्रकार के आयोजन से शारीरिक और मानसिक के साथ सर्वांगीण विकास भी होता है। तंदुरुस्त शरीर स्वस्थ मन के लिए खेल भी आवश्यक है । हमारी जो पुरातन खेल खो-खो, कबड्डी यह सब लोग अब भुल रहे हैं । इस आप सभी ग्राम वासियों के सहयोग से इस प्रकार का आयोजन हमारे नव युवा पीढ़ी के लिए देशभक्ति राष्ट्रभक्ति जगाने का एक सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मोहन साहू ने कहा है कि मातृशक्तियों का कबड्डी खेल का आयोजन हम सबके लिए बहुत ही सुखद अनुभव है । पुरुषों का कबड्डी का प्रतियोगिता का आयोजन तो होता है लेकिन हमारी माता बहनों के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है । हमें भी माताओ बहनों के खेल की प्रतिभा को आगे लाने का इस प्रकार का अवसर ढूंढना चाहिए और इसके लिए सभी ग्रामवासी धन्यवाद के पात्र हैं । माताओं , बहनों के उत्साहवर्धन उसके खेल प्रतिभा को आगे लाने के लिए आप सब ने इस प्रकार का आयोजन किया शुभकामनाएं.मातृशक्तियों के खेल आयोजन हम सबके लिए बहुत सुखद है। आयोजक समिति शीतकुमार, जितेंद्र, मनोज, लोकेश सोनवानी तुकाराम, बसंत मीनपाल दिनेश हिरेंद्र खिलावन चेतन एवं समस्त आयोजन उपस्थित रहे।