आंखों में संक्रमण से बचाव के लिए एडवायजरी
आंखों के संक्रमण से खुद एवं परिवार को बचाएं-सीएमएचओ
धमतरी. जिले में मौसम परिवर्तन, उमस भरी गर्मी के कारण बैक्टीरियल, वायरल, एलर्जी संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसके मद्देनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मण्डल ने आंख में कंजक्टिवाइटिस और एलर्जी की समस्या के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक आम आंखों का संक्रमण है, जिसका सामना जीवन में कभी न कभी होता है। इस संक्रमण में मरीजों की आंखें लाल, आंखों में जलन, दर्द, खुजली होता है। साथ ही आंखों में गीलापन और कीचड़ रहता है। इसके अलावा एलर्जी कंजक्टिवाइटिस में मरीज की आंखों में खुजली, लालपन और सुबह सोकर उठने पर दोनों पलकें चिपकी होतीं हैं।
डॉ.मंडल ने बताया किसी व्यक्ति को यदि कंजक्टिवाइटिस बीमारी हो गई हो, तो उसकी आंखों को ना देखें और ना ही उसके द्वारा इस्तेमाल की गई वस्तुओं छुएं। यदि आंख में हाथ जाता है तो तुरंत हाथ धोएं, धूप में निकलने पर चश्मा लगाएं, बाहर से आने के बाद आंखों को ठंडा पानी से धोएं। डॉक्टर की सलाह पर ही आई-ड्रॉप डालें, मौसमी फल का सेवन जरूर करें और आंखें में नमी रखने के लिए पानी अधिक पिएं। संक्रमित बच्चे को स्कूल नहीं भेंजें, स्कूलों में भी आवश्यक सावधानी हेतु दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
ज्ञात हो कि जिला अस्पताल धमतरी में प्रतिदिन 30 से 40, सिविल अस्पताल कुरूद में 30, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारी, चटौद, परखंदा, जीजामगांव, सिर्री में 5 से 10 आंखों के मरीज पहुंच रहें हैं। सीएमएचओ ने आमजन को इससे बचने के लिए आवश्यक सावधानी अपनाने व चिकित्सकीय सलाह से उपचार कराने की अपील की है। साथ ही टोल फ्री नंबर 104 पर डायल कर और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।