निगम में नक्शा पास करने ऑनलाइन प्रकिया में आ रही परेशानियों से उपमुख्यमंत्री अरुण साव को भाजपा नेता ऋषभ देवांगन,नीलेश लुनिया ने कराया अवगत
धमतरी उपमुख्यमंत्री अरुण साव से भेंटकर नगर निगम में नक्शा पास करने ऑनलाइन प्रकिया में एवं प्राइवेट इंजीनियर द्वारा ऑटोकैड फाइल बनाकर नक्शा को जमा करने में आ रही परेशानी एवं खर्च को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव से भेंटकर भाजपा नेता ऋषभ देवांगन भाजपा शहर महामंत्री नीलेश लुनिया ने चर्चा की .ऋषभ देवांगन व नीलेश लुनिया ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने 2020 में राजपत्र में नक्शा पास करने के नियम में बदलाव करते हुऐ नक्शा को ऑनलाइन जमा करने के लिए आटोकैट फाइल बना कर जमा करने का प्रावधान बनाया जो कि ग़रीब जनता के जेब मैं सीधा डाका डाला गया गरीब आम आदमी अपने सपनो का आशियाना बनाने के लिए अपनी जीवन भर की जमा पूंजी लगा देता है उसमें भी नक्शा पास करने के नाम पर ऑनलाइन फीस 5000 रुपया का प्रावधान गलत है जिसका उप मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाते हुए त्वरित कार्यवाही करने का निवेदन किया।