कांटा तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य का महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति में नारी शक्तियों द्वारा किया गया भूमि पूजन
धमतरी- सुभाष नगर वार्ड स्थित कांटा तालाब का सौंदर्यी करण कार्य का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,राजेश पांडे,केंद्र कुमार पेंदरिया,पूर्व एल्डरमेन लखन पटेल,संजय वीणा देवांगन सहित नारी शक्तियों द्वारा सम्पन्न हुआ.भूमि पूजन होने पर वार्ड वासीयों ने महापौर विजय देवांगन,सहित पूरे नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है। महापौर ने कहा कि वार्ड वासियों के मांग अनुसार वार्ड में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में तालाब सौंदर्गीकरण कराया जाएगा। जिसका भूमिपूजन किया जा रहा है। जिसका अतिशीघ्र निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा मूलभूत सुविधा से सम्बंधित रोड-नाली निर्माण तथा मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौंदर्गीकरण सहित अन्य कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया गया है.नगर निगम टीम द्वारा लगातार शहर के प्राचीन तालाबों को सहेजने सौंदर्यीकरण करने के साथ-साथ गर्मी के मौसम में जल स्तर को बनाए रखने तालाबों में उचित जल भराव हेतु विशेष पहल किया जाता है.इस दौरान राजाराम महार,नारद बांगडे,शंकर मिश्रा,गीता वैष्णव. त्रिलोचन देवांगन,भगवती देवांगन,पवन रेखा महार,सीमा देवांगन,यशोदा देवांगन,नरेंद्र यादव,कृष्ण देवांगन,दिलीप देवांगन,कैलाश ढीमर,जितेंद्र नाग, महावीर देवांगन,जितेंद्र देवांगन, रुपेश देवांगन,मनोहर देवांगन, भीखम देवांगन,रेखा जामुलकर,महेश देवांगन,केशु सहित वार्डवासी अधिक संख्या मे उपस्थित थे।