अतिशीघ्र काम में प्रोग्रेस नही मिला तो ठेकेदार होगा ब्लैक लिस्ट, आयुक्त ने बालक चौक काम्प्लेक्स और ऑडिटोरियम का किया निरीक्षण
धमतरी- शहर हित में हो रहे विकास कार्यों को आयुक्त विनय कुमार द्वारा लगातार मॉनिटर कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाया जा रहा, वही अनुशासन हीनता पाए जाने पर कार्यवाही भी निरंतर किया जा रहा। इसी क्रम में शहर को व्यवस्थित व आमजन को सुविधा पहुंचाने के लिए करीब 3 करोड़ अनुमानित राशि से निर्माणधीन बालक चौक के व्यावसायिक काम्प्लेक्स का बुधवार को निरीक्षण किया। बार बार ठेकेदार को कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया जा रहा था लेकिन ठेकेदार के मनमानी के चलते हो रही कार्य में देरी को देख अंतिम में आयुक्त ने ठेकेदार को अतिशीघ्र कार्य में प्रोग्रेस नही लाने पर ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया है। वही निर्माणधीन ऑडिटोरियम के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने प्रतिबद्ध आयुक्त आज फिर निरीक्षण किया, जहा एलक्टिफिकेशन, डोर वर्क,प्लास्टर, टाइल्स,पेंटिंग,सेनेटरी वर्क सभी कार्य पुरजोर से प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार कार्य में प्रगति नहीं लगेगा तो उसका पेनल्टी भी काटा जाए। गौरतलब है की आयुक्त विनय कुमार व उपायुक्त पी सी सार्वा ने महीने भर में तीन बार निरीक्षण किया है निरीक्षण का प्रतिफल कार्य में तेजी देखने को मिली है फिर भी कार्य को तय सीमा में पूर्ण करने आयुक्त ने निरीक्षण का सिलसिला जारी रखा है। आज विजिट के दौरान प्रभारी कार्यपालन अभियंता प्रकृति जगताप, सहायक अभियंता महेंद्र जगत, उप अभियंता कामता नागेंद्र, कमलेश ठाकुर, नमिता नागवंशी आदि मौजूद रहे।