चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रैली निकालकर डीएसपी को सौंपा ज्ञापन
धमतरी। मोबाइल दुकान व्यापारी के साथ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी जैसे मामले को लेकर सोमवार को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों ने घड़ी चौक से कोतवाली तक जुलूस निकालकर एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों की मांग है कि ऐसी घटनाओं से व्यापारी दहशत में है।
पुलिस प्रशासन को दिए आवेदन में कहा कि शहर के शासन-प्रशासन, व्यापारी जगत, एवं नागरिकों के लिए एक दुखद घटना हुई। जिससे पूरा धमतरी शहर स्तब्ध है। बस्तर रोड स्थित चर्च के सामने पूजा शूज एवं वेलकम मोबाइल स्थित है। कुछ अपराधिक तत्व किस्म के लोग दुकान संचालक से गाली गलौज एवं मारपीट की तथा उन्हें चाकू दिखाया और जान से मारने की धमकी भी दी है। पूरा धमतरी जिला इस घटना से आक्रोशित है नागरिकों में असुरक्षा की भावना आ गई है। निवेदन है कि इन घटनाओं पर अंकुश लगाना अनिवार्य है। इस घटना में जो आरोपी शामिल हैं उन पर कठोर कार्रवाई की जाए और सारे शहर में ऐसे अपराधी तत्वों का जुलूस निकाला जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष महेश जसूजा, अरविंद दोषी,सलज अग्रवाल, रामचंद्र वाधवानी, संतोष तेजवानी, प्रकाश जसूजा, सुनील नगवानी, प्रकाश थारवानी, भरत अहूजा, अमित बजाज, रवि मुंजवानी, मयूर तोतवानी, भजन काररा, अशोक चारवाणी, नरेश वाधवानी, सोनू मलिक, गोवर्धन आहूजा, अनिल नेडवानी, अजय जगमालानी, बब्बू चावला,अज्जू चावला, कमलेश लोहार, कल्याण मूलवानी आदि थे।इस संबंध में एसडीओपी केके वाजपेई ने कहा कि उस मामले में एफआईआर के बाद आरोपियों पर कार्रवाई हो चुकी है। यदि कुछ ऐसी घटना होती है तो जरूर संज्ञान में दे कार्यवाही जरूर होगी।