युवा नेता आनंद पवार ने किया मुख्यमंत्री के समक्ष भाषण देने वाले सोमेश्वर का सम्मान
युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सोमेश्वर ने अपने भाषण से जीत लिया था सबका दिल
सोमेश्वर जैसे युवा गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करेंगे-: आनंद पवार
धमतरी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अपने भाषण से मुख्यमंत्री को गदगद करने वाले सोमेश्वर प्रसाद गंजीर धमतरी पहुँचे,जहाँ युवा नेता आनंद पवार ने पुष्प हार और शॉल के देकर उनका सम्मान किया।
बीते रविवार रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संभाग स्तरीय युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया था,जहाँ रायपुर संभाग के सभी जिलों के युवाओं ने भारी संख्या में हिस्सा लिया, धमतरी जिला का प्रतिनिधित्व करने गए,बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र सोमेश्वर प्रसाद गंजीर ने अपने भाषण से पूरी सभा का दिल तो जीता ही साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी अपनी कुर्सी से उठकर गले लगाने पर मजबूर कर दिया।सोमेश्वर का यह भाषण सोशल मीडिया में वायरल हो गया और केवल छत्तीसगढ़ ही नही अपितु पूरे देश मे इसकी चर्चा होने लगी।जब सोमेश्वर धमतरी पहुँचे तो युवा नेता आनंद पवार ने अपने रत्नाबाँधा स्थित कार्यालय में उनसे मुलाकात कर चर्चा की और उनका सम्मान किया,चर्चा के दौरान आनंद पवार के आग्रह पर सोमेश्वर ने यजुर्वेद के उसी श्लोक को दोहराया जिसे उसने अपने भाषण के दौरान छत्तीसगढ़ के वर्तमान परिवेश से जोड़ा था। युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में युवाओं की संख्या का अनुपात बहुत अधिक है और यह हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ में सोमेश्वर जैसे युवा है जो अपनी प्रतिभा और ज्ञान छत्तीसगढ़ को उन्नति की ओर ले जाने का हुनर रखते है,हमारे यहाँ प्रतिभा की कोई कमी नही है बस उसे ढूंढने कर निकालने वाली दृष्टि की आवश्यकता है,मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहता ही कि उन्होंने युवाओं के लिए एक ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें वे अपनी बात खुलकर रख सकें। आनंद पवार के कार्यालय में चर्चा के दौरान सोमेश्वर ने बताया कि वे कांकेर जिला के एक छोटे से गांव के एक संयुक्त परिवार से आते है और बचपन से ही अपने दादाजी के साथ रामचरित मानस का पाठ करते थे,उन्होंने बहुत राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भाषण और वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया है।उन्होंने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ का प्रत्येक युवा अपने सपनों को पूरा करने में लग जाए तो हम अपने सपनों का छत्तीसगढ़ बना लेंगे। इस दौरान जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार,ज्ञानेश्वर चौहान और तुषार जैस उपस्थित थे।