Uncategorized
रामू रोहरा के नेतृत्व में नपं आमदी के जनप्रतिनिधि मिले मुख्यमंत्री से, दिया नये कालेज भवन के लोकार्पण के लिए आमंत्रण

धमतरी। महापौर रामू रोहरा के नेतृत्व में नगर पंचायत आमदी अध्यक्ष ज्योति साहू और पार्षदो ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर क्षेत्र की मांग रखी एवं आमदी में नवनिर्मित कालेज भवन के लोकार्पण के लिए आमंत्रण दिया।

