नोटिस के बाद भी जमा नहीं किया टैक्स,निगम ने किया दुकान सील
टैक्स वसूली शत प्रतिशत करने राजस्व विभाग की टीम पहुंच रही है घर एवं दुकानों तक, ऑनलाइन टैक्स वसूली को भी मिल रहा अच्छा रिस्पांस
आयुक्त विनय पोयाम, उपायुक्त पीसी सार्वा निगम की आर्थिक स्थित मजबूत बनाने बनाने,टैक्स वसूली के प्रति है गंभीर
धमतरी– नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा टैक्स वसूली को लेकर अभियान छेड़ दिया गया है। निगम उपायुक्त पी.सी सार्वा के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी टैक्स वसूली के लिए घर-घर पहुंच रहे हैं तथा दुकान एवं प्रतिष्ठानों में संपर्क कर टैक्स की वसूली कर रहे हैं। ऑनलाइन टैक्स वसूली जो कि पिछले माह ही प्रारंभ किया है गया है इसका भी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है तथा कर दाता यूपीआई पेमेंट का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। रोजाना कम से कम 10 से लेकर 1 लाख तक की वसूली गूगल पे, फोन पे और पेटीएम के माध्यम से मिल रही है। जिनके पास नगद राशि नहीं होती है वह ऑनलाइन टैक्स के माध्यम से अपना कर जमा कर रहे हैं। अब तक ऑनलाइन टैक्स वसूली की बात करें तो 585051 की वसूली ऑनलाइन के माध्यम से की जा चुकी है। निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर श्री सार्वा ने राजस्व वसूली पर पूरा फोकस कर दिया है। बता दें कि निगम का अपना स्वयं का राजस्व होता है जिसके तहत अधिकारी और कर्मचारियों का वेतन तथा अन्य जरूरी भुगतान किया जाता है। धमतरी नगर निगम स्वयं को सक्षम बनाने के लिए तथा आय के स्रोत बढ़ाने के लिए नित्य नए प्रयास कर रहा है। निगम ने बकायादारो को चेतावनी दे दी है और उन पर कार्यवाही के मंशा से उन्हें नोटिस थमाना शुरू कर दिया है। कार्यवाही करने के लिए टीम का गठन भी हो चुका है। इधर आज एक बड़ी कार्यवाही निगम प्रशासन ने की है, बालक चौक के एक दुकान को निगम ने सील कर दिया है। पहले भी निगम ने इन्हें नोटिस जारी किया था लेकिन दुकान मालिक ने कुछ वक्त का समय मांगा था लेकिन समय बीत जाने के बाद भी दुकानदार के द्वारा निगम की नोटिस को अनदेखी कर दिया, जिसको लेकर निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक दुकान को सील बंद करने की कार्रवाई की है। दरअसल दुकानदार द्वारा निगम की इस दुकान को खाली नहीं किया जा रहा था। आज की कार्यवाही में कामता नागेंद्र, कमलेश ठाकुर, राजस्व विभाग के प्रभारी अधिकारी देवेश चंदेल, राजस्व विभाग के अधिकारी दीपक पांडे, पुरुषोत्तम प्रजापति, पवन देवांगन, सुनील सालुंके, योगेश रजक, बंसी दीप, श्यामू सोना, राम नारायण तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।