नवनिर्वाचित विधायक का कृषि उपज मंडी में हुआ सम्मान
धमतरी क्षेत्र के विकास को लेकर उनकी हमेशा प्रतिबद्धता रहेगी - ओंकार साहू
धमतरी। ओंकार साहू विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार कृषि उपज मंडी पहुंचे थे। जहां उनका सम्मान मंडी प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, थोक सब्जी विक्रेता संघ के पदाधिकारी व सदस्य, मंडी रेजा, हमाल संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने सम्मान किया। विधायक श्री साहू ने समस्त मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक साधारण किसान के पुत्र को उन्होंने अपना विधायक चुना। अब मेरी बारी है, मैं मतदाताओं के ऋण को चुकाने सदैव समर्पित रहुंगा। मंडी अध्यक्ष रहते उन्हें मंडी समिति से भी असीम प्यार मिला। जो मेरे लिये किसी सौगात से कम नहीं है। लोगों की समस्याओं और अभाव को दूर कर उनके हित में काम करने के लिए मैं संकल्पित हूं। धमतरी के नवनिर्वाचित विधायक ओंकार साहू ने कहा कि मतदाताओं ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर वे पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। धमतरी क्षेत्र के विकास को लेकर उनकी हमेशा प्रतिबद्धता रहेगी। भले ही कांग्रेस की सरकार प्रदेश में नहीं है इसके बावजूद क्षेत्र के विकास की गति को रूकने नहीं दिया जाएगा। इस अवसर पर मंडी सचिव अजय शर्मा, रामकुमार देवदास, दीपक ध्रुव, दिलीप साहू, थोक सब्जी विक्रेता संघ से विकास कृदत्त, अक्षय जसुजा, कांशीराम सोनकर, रोहित सोनकर, नितेश वाधवानी, गजेन्द्र सोनकर समेत मंडी रेजा हमाल संघ के लोग उपस्थित थे।