परीक्षा के बाद के, समर कैंप के लिए विशेष बच्चों को मिला आकर्षक किट का उपहार
तमिलनाडु की एक कंपनी ने, सार्थक स्कूल धमतरी में की चैरिटी
धमतरी के मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र सार्थक स्कूल में, चेन्नई, तमिलनाडू की कंपनी के सदस्य बच्चों से मुलाकात करने आए, और अपनी कंपनी के उद्देश्य के अनुरूप चैरिटी के तहत सार्थक स्कूल के सभी बच्चों को शैक्षणिक एवं मनोरंजन सामग्री से भरा हुआ एक आकर्षक और उपयोगी किट उपहार में दिया। सर्वप्रथम विशेष बच्चों ने अभिनंदन गीत गाकर उनका स्वागत किया। अतिथि, विशेष बच्चों की सरलता, स्वागत, एवं आतिथ्य देखकर, बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने बच्चों से बातचीत की , और उनकी दिनचर्या और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक उत्तर देकर सभी अतिथियों का दिल जीत लिया। टीम के प्रमुख ताराचंड साधवानी ने कहा कि, विशेष बच्चों को प्रशिक्षित करने में बहुत मेहनत और पेशेंस की आवश्यकता होती है और इस स्कूल के प्रशिक्षक, बच्चों को बखूबी प्रशिक्षण दे रहे हैं।कंपनी के सदस्यों ने सभी बच्चों को ड्रॉइंग शीट,वॉटर कलर, कॉपी, पेंसिल, चिप्स पैकेट, जूस खिलौने के सुंदर अट्रैक्टिव पैकेट का उपहार दिया। बच्चों ने उन्हें थैंक्यू कहा। बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने अतिथियों को संस्था के संचालन और प्रशिक्षकों से परिचय कराया। सुंदर उपहार के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, परीक्षा समाप्त होने के पश्चात , अप्रैल में स्कूल में,दस दिवसीय समर कैंप लगेगा और दिए गए उपहार की सामग्री बच्चों की प्रतिभा को निखारने में बहुत ही उपयोगी साबित होगी। तत्पश्चत सभी बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया।कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर ताराचंद साधवानी, सुनीत नेताम, दुर्जन साहू, जितेंद्र, सूरज देवांगन, अशोक नोटवानी, चांदनी, मुस्कान पटेल,नेहा,प्रकाश, सागर , खिलेश्वरी, प्रशिक्षक मैथिली गोडे, गीतांजलि देवी, मुकेश चौधरी , स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोडे, सकीना बाघमारे, प्रेमबती साहू
सहयोगी रहे।