ब्रह्मकुमारीज में महिला दिवस का गरिमामय ,अनुपम समारोह आयोजित
धमतरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आत्म अनुभूति तपोवन सांकरा में महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला जागृति आध्यात्मिक सम्मेलन ,सार गर्भित उद्बोधन नृत्य नाटिका रहस्य खुदा का एवं महिला सशक्तिकरण के लिए सकारात्मक परिवर्तन विषय पर संगोष्ठी एवं विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं एवं छात्राओं का सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सरिता दोशी सचिव लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स, सीमा गोयल अध्यक्ष इनरव्हील क्लब धमतरी, रूपल जैन कल्पवृक्ष सकल जैन समाज महिला ट्रस्ट धमतरी ,नलिनी सोनी उपाध्यक्ष महिला समाज धमतरी , अध्यक्षता ब्रह्माकुमारी सरिता बहन संचालिका ब्रह्माकुमारीज जिला धमतरी ,मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता बहन मंच पर सादर उपस्थित थीं। लगभग 250 से भी अधिक शक्तियों का स्वागत सम्मान एवं अभिनंदन किया गया।
अष्ट शक्तियों पर आधारित बहुत ही मनोरंजक आकर्षक गेम्स भी खिलाई जिसमें प्रभाश्रीवास्तव ,मनीषा छाजेड़, सूर्या लुंकड़, कंचन लुंकड़ ने पुरस्कार प्राप्त किया , एग्जैक्ट फाउंडेशन की दिव्यांग कन्या सेवती ध्रुव बेस्ट फाइटर 2003 जूडो में गोल्ड मेडलिस्ट का स्नेहिल सम्मान संस्था द्वारा किया गया।