साय सरकार में सप्लाई आधी व बिजली बिल हो गया है दुगुणा
ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुरुद द्वारा बिजली समस्या को लेकर दिया धरना
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कांग्रेस द्वारा कल प्रदेश भर में विद्युत दरों में वृद्धि व अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में धरना प्रदर्शन दिया गया। जिसके तहत कुरुद ब्लाक में कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेसियों ने इस अवसर पर कहा कि भूपेश सरकार में विद्युत की नियमित आपूर्ति के साथ बिजली बिल हाफ किया गया था। बिजली उत्पादन में छत्तीसगढ़ राज्य दूसरे राज्यों को सप्लाई करते आ रहीं हैं। लेकिन भाजपा सरकार की असफलता के चलते न केवल विद्युत दरों में वृद्धि कर दिया गया है बल्कि लगातार अघोषित कटौती किया जा रहा है। आर्थिक भार व कटौती से लोग परेशान है। भाजपा सरकार में महतारी योजना में अनियमिता, मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी में लगातार बढ़ोतरी हुई है। संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा व आभार नगर पंचायत सभापति रौशन जांगड़े ने किया। धरना कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेसियो ने मुख्यमंत्री के नाम नायाब तहसीलदार ज्योति सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, जनपद सभापति संतोष साहू, राजकुमारी दीवान, जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू, प्रभारी आशीष थिटे, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश्वर साहू, पूर्व सेवादल प्रदेश संयोजक रवि शर्मा,नगर पंचायत सभापति मनीष साहू, पार्षद उत्तम साहू, ब्लाक कांग्रेस कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, पूर्व एल्डरमैन मनोज अग्रवाल,ब्लाक कांग्रेस कमेटी महामंत्री महिम शुक्ला, चन्द्र प्रकाश देवांगन,होमेन्द साहू, गोकुल साहू, रामा साहू, पंकज जोशी,मनोज भतपहरी, रामनारायण साहू, ब्लाक उपाध्यक्ष जितेन्द्र जोशी सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।