जीत के पश्चात विधायक ओंकार साहू ने पीपरछेड़ी (दे) के कार्यकर्ताओं का जताया आभार
धमतरी। धमतरी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक ओंकार साहू जीत के पश्चात ग्राम पीपरछेड़ी (दे) पहुचे जहाँ सरपंच संतोष हिरवानी सहित उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित विधायक का हार माला पहनाकर स्वागत किया. विधायक ओंकार साहू ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीपरछेड़ी (दे) के समस्त माताओं, बहनों एवं भाइयों का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं. जिन्होंने मुझे धमतरी विधानसभा का विधायक बनने में सहयोग प्रदान कर जनसेवा करने का मौका दिया, आप सबके सहयोग से पीपरछेड़ी (दे) एवं पूरे धमतरी विधानसभा में विकास की गति लगातार जारी रहेगी। जनता का जनादेश हमेशा सिर आंखों पर रहा है.
प्रदेश में कांग्रेस सरकार नही रहने का दुख हम सभी कार्यकर्ताओं को है. लेकिन इस बात का संतोष है कि भूपेश बघेल की सरकार ने विगत 5 साल में जनता से किए हर वादे को पूरा किया, वादे से ज्यादा देने का प्रयास किया और छत्तीसगढ़ महतारी की भरसक सेवा की. जनता की अपेक्षाएं और आकांक्षाएँ बड़ी हैं, हम सभी जनता के विवेक का सम्मान करते है. विपक्ष में होने के नाते कांग्रेस के हम सभी साथी विधानसभा में एवं प्रदेश में सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आम जनता को न्याय दिलाएंगे। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच संतोष हिरवानी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।