Uncategorized
कचरा फ़ैलाने वाले 27 दुकानदारों पर निगम ने की कार्रवाई,वसूला 7400 का जुर्माना
नया बस स्टैंड में कचरा फैलाने वाले पर कार्यवाही किया जा रहा है जिसके तहत जुर्माना वसूली किया जा रहा है। आयुक्त विनय पोयाम के आदेशानुसार उपायुक्त पी सी सार्वा के निर्देशानुसार 27 दुकानदारों पर कार्रवाई कर 7400 रुपए जुर्माना वसूला गया।इस कार्रवाई में मुख्य रूप से मोहम्मद शेर खान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, धनेश सिन्हा,शकील, मुन्नालाल, आतीश मिश्रा, यशवंत पटेल मुकेश साहू ,गिरवर सिन्हा , सुरेंद्र सिन्हा,शेषनारायण पटेल, अश्वनी राजपूत, लक्ष्मण रजक शामिल रहे.