Uncategorized
पुराना बस स्टैंड मार्ग पर सफाई के दौरान निकला कई ट्रेक्टर मलबा
निगम द्वारा मानसून के पूर्व शहर में चलाया जा रहा वृहद सफाई अभियान
धमतरी। नगर निगम द्वारा बारिश के मौसम के पूर्व ही शहर में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह से शहर के मुख्य मार्ग पुराना बस स्टैंड के पास नालियों की सफाई कार्य प्रारंभ किया गया। बता दें कि सफाई के दौरान कई ट्रेक्टर मलबा नालियों से निकाला गया। जिससे अब बरसाती पानी की निकासी और बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम के आदेशानुसार उपायुक्त पीसी सार्वा के निर्देशानुसार व निगम स्वास्थ्य अधिकारी मो. शेरखान के नेतृत्व में सफाई टीम लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़्े नालों व नालियों की सफाई कर रही है। निगम द्वारा 31 मई के पूर्व तक शहर के सभी क्षेत्रों में सफाई कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है जिसके तहत युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।