आमातालाब व रुद्रेश्वर घाट में पूजा अर्चना कर मनाया गया छट पर्व
धमतरी। आमातालाब घाट तथा रुद्रेश्वर घाट में अलसुबह सूर्योदय की लालिमा के साथ पूजा अर्चना कर छट पर्व मनाया गया। ज्ञात हो कि बिहार में महापर्व के रूप में मनाया जाने वाला यह तीन दिन का महोत्सव अब पूरे देश में विस्तारित हो चुका है यहां तक की विदेश में भी प्रवासी भारतीय प्रकृति के प्रतिरूप तथा ऊर्जा के स्रोत सूर्य देव के प्रति पूजा अर्चना कर कृतज्ञता का भाव रखते हैं। उक्त पूजा अर्चना के अवसर पर उपस्थित नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि वास्तव में माता-पिता हमें जन्म देकर पालन पोषण कर आगे बढ़ती है तो सच्चे अर्थों में प्रकृति निस्वार्थ तथा निश्चल भाव से दूसरा पालक पोषक के रूप में हमेशा संरक्षण प्रदान करते हुए मानव जीवन को धन्य बनती है। इसलिए सच्चे अर्थों में इस जीवन का सदुपयोग करें। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित जनों में पार्षद राजेश ठाकुर, कुलेश सोनी, मुकेश शर्मा, जय प्रकाश झा, अमित सिंह, आनंद सिंह, हेमंत साहू, डीगेश शर्मा, आनंद पाठक, डिंपल सिंह ,नीलू सिंह ,खुशबू साहू, श्रीमती प्रेमलता साहू, रूपा झा आदि उपस्थित रहे।