जिले के 4 बालिकाओं का अंडर-23 एक दिवसीय चैलेंजर ट्राफी हेतु घोषित जोन टीम में चयन
नि:शुल्क ड्यूज बॉल क्रिकेट समर कैम्प है जारी, जिले के खिलाड़ी उठा रहे हैं नि:शुल्क प्रशिक्षण का लाभ
धमतरी । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-23 एक दिवसीय चैलेंजर ट्राफी में भाग लेने हेतु टीम की घोषणा करते हुए धमतरी जिला की प्रतिभावान ड्यूज बॉल महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों का चयन किया है। छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा घोषित जोन टीम में धमतरी जिला की भारती ध्रुव, डॉली, हेमा तथा ज्योति रजक का चयन हुआ है। यह चारों खिलाड़ी निरंतर कड़ी मेहनत करते हुए इस मुकाम पर पहुंची है।
धमतरी जिला क्रिकेट संघ द्वारा 2018 से स्थानीय पी.जी. कालेज क्रिकेट स्टेडियम धमतरी में ड्यूज बॉल क्रिकेट को बढाने का सतत् प्रयास कर रहा है। जिला तथा महाविद्यालय प्रशासन के सहयोग से ड्यूज बॉल क्रिकेट हेतु टर्फ विकेट के साथ ही ग्रीन आऊटफील्ड मैदान तथा प्रेक्टिस विकेट का निर्माण कराया है। वर्तमान में स्थानीय पी.जी. कालेज क्रिकेट स्टेडियम धमतरी में 1 अप्रेल से नि:शुल्क ड्यूज बॉल क्रिकेट समर केम्प प्रारंभ है। उक्त समर कैम्प में धमतरी जिला के अनेक बच्चे नि:शुल्क प्रशिक्षण का लाभ उठा रहे हैं। धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सहसचिव सकुश गुप्ता तथा छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की वरिष्ठ महिला खिलाड़ी सुश्री अनुप्रिया मंडल के मार्गदर्शन में उक्त समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा प्रतिभावान खिलाडिय़ों को विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने भेजा जाता है। वर्तमान में चल रहे टाटा आईपीएल टी-20 टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के 3 खिलाडिय़ों ने भाग लिया है तथा शंशाक सिंह ने उत्कृष्ठ प्रर्दशन से इस टूर्नामेंट के माध्यम से पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।