कुरूद में मना मजदूर दिवस, किया गया सम्मान
कुरूद. मजदूर मानव समाज के निर्माण के महत्वपूर्ण हिस्सा है, 1 मई को विश्व मजदूर दिवस के रूप मे राजमिस्त्री संघ के तत्वावधान में यूनियन कार्यालय के पास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि भानु चन्द्राकर नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद अध्यक्षता जे.के. लक्ष्मी परिवार के डीलर प्रमुख श्री अग्निहोत्री, अतिथियों में जे.के. लक्ष्मी कुरूद के डीलर अतुल केला, आशीष केला, समीर चन्द्राकर, राजमिस्त्री संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव थे ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भानु चन्द्राकर ने सभी मजदूरों को बधाई देते हुए कहा कि मजदूर मानव समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है, दैनिक उपयोगों के निर्माण में मजदूरों का योगदान अविस्मरणीय है। मजदूर सच्चे आदर्श हंै, मजदूरों का सम्मान भी किया गया। अध्यक्षता कर रहेे श्री अग्निहोत्री ने कहा कि कुरूद में मजदूरों का उत्सव मनाया जा रहा है, यहाँ के एकता अखंडता यूनियन की मिसाल है, मजदूरों का सच्चे सेवकों रूप में सम्मान है। कार्यक्रम में यूनियन के सैंकड़ों मजदूरों ने हिस्सा लिया। अतिथियों का यूनियन द्वारा अभिनंदन भी किया गया।
————————-