मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बहुआयामी सोच का परिणाम है छत्तीसगढ़िया ओलंपिक -: आनंद पवार
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की जोन स्तरीय प्रतियोगिता हुई प्रारंभ

धमतरी. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जोन स्तर के खेलों का शुभारंभ हो चुका है,डाही जोन में हुए जोन स्तरीय छतीसगढ़िया ओलंपिक में आठ गांवों के खिलाडियों ने हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम में युवा नेता आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य दयाराम साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार उपस्थित रहे।

युवा नेता आनंद पवार ने कहा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री की एक दूरगामी सोच है और इसका लक्ष्य केवल खेलों तक न सीमित होकर बहुआयामी है,इससे हमारे पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित तो किया ही जा रहा है साथ ही ग्रामीण स्तर के युवाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने और निखारने का जो मौका मिला है वह पहले कभी नही हुआ,जब वे अपने गांवों से निकलकर जोन स्तर फिर जिला स्तर से होते हुए राज्य स्तर तक पहुँचते है तो उन्हें बहुत से नए अनुभव होते है और ये अनुभव उनके व्यक्तित्व के विकास में अहम भूमिका निभाते है, मैं इस आयोजन के लिए प्रत्येक छत्तीसगढ़वासी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ और आदरणीय बघेल जी को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने हम सब को इतना बढ़िया अवसर प्रदान किया है।

इस कार्यक्रम में विनोद कुमार द्विवेदी,श्री मति दुर्गा ध्रुव,उर्वशी यादव,परस राम ध्रुव,यादराम साहू,श्री मति एच सोनवानी,खिलेन्द्र देवांगन,देवराज पटेल,डोमार निषाद,सूर्यकांत साहू,खेन्दू करयाम,गिरवर साहू,पुरषोत्तम सिन्हा,वेदराम मिथलेश, श्रीमती खेमलता साहू,राजू साहू,रविन्द्र यादव,विनोद उईके,बसंत मरकाम, कुँवर सिंह साहू,उमेश नेताम,मंजीत साहू,दिनेश्वर बंजारे मोनिका गौतम,उषा सेन, उमेश दास मानिकपुरी,गोविंद राम साहू,शिवराम साहू,भानुप्रतापपुर ठाकुर सहित ग्रामवासी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

