सोनकर समाज द्वारा नगर में शोभा यात्रा निकाला गया
धमतरी नगर सोनकर समाज के द्वारा आराध्य प्रभु श्री रामचंद्र जी के अयोध्या में हुए पिछले वर्ष प्राण प्रतिष्ठा के इस अवसर पर इस वर्ष तिथि के अनुसार प्रथम वर्षगांठ मनाया गया जिसमें पूर्व के भांति भी सोनकर समाज द्वारा तिथि को हर वर्ष समाज अपने समाजिक दिवस मनाने का संकल्प लिया था इसमें सोनकर समाज के युवा संघ द्वारा सुबह 10:00 बजे भगवान श्री रामचंद्र की जयकारा के साथ मोटरसाइकिल रैली रामबाग समाजिक भवन होते हुए सदर बाज़ार मार्ग से अंबेडकर चौक रुद्री रोड वापस श्री विंध्यवासिनी मंदिर तक संपन्न हुआ तत्पश्चा समाज के मातृ शक्ति के द्वारा भवन में श्री हनुमान जी का पाठ हुआ उसके बाद समस्त सोनकर समाज सदस्यों ने एक साथ निकल कर नगर में शोभा यात्रा निकाली गई जहां रामबाग सामाजिक भवन से होते हुए सदर बाजार मठ मंदिर चौक किले के हनुमान मंदिर इतवारी बाजार के श्री राम मंदिर से होते हुए पुनः विंध्यावशिनी मंदिर में संपन्न हुआ और विशाल महाप्रसादी एवं भंडारा का आयोजन समाजीक भवन में किया गया इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष संतोष सोनकर उपाध्यक्ष अखिलेश सोनकर रामेश्वर सोनकर प्रीत राम सोनकर ईश्वर हेमंत उमेश धनीराम नरेश धनेश यशवंत दिलीप धर्मेंद्र राजीव सोनकर महिला शक्ति के अध्यक्ष श्रीमती अनीता सोनकर सरिता सोनकर रुक्मणी सोनकर सीमा सोनकर यशोदा सोनकर गगन सोनकर तरुण सोनकर कैलाश सोनकर समाजिक सदस्यगण उपस्थित रहे.