प्रेक्षकों ने एमसीएमसी कक्ष और व्यय लेखा दलों के कार्यो का किया अवलोकन
दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करने के दिये निर्देश
धमतरी/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा जिले में निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु सामान्य, व्यय और पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 56-सिहावा व 58-धमतरी के लिए सामान्य प्रेक्षक के तौर पर नियुक्त आईएएस श्री मनीष अग्रवाल और विधानसभा 57 कुरूद के लिए नियुक्त आई.ए.एस. श्री दीपक रामचन्द्र तावरे तथा व्यय प्रेक्षक आईआरएएस अधिकारी श्री पी.चन्द्रशेखर बाबू तथा पुलिस प्रेक्षक आईपीएस अधिकारी श्री सीएच विजया रावं ने आज जिला पंचायत में बनाये गये जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के कार्यों का निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक ने मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति कक्ष में सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, पेड न्यूज एवं निर्वाचन के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की निगरानी के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 सिहावा 57 कुरूद और 58 धमतरी में निर्वाचन गतिविधियों के लिए गठित व्यय लेखा टीमों एवं नोडल अधिकारियों से चर्चा की और गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही पूर्व में रिकॉर्ड किये गये विडियो का अवलोकन कर अभ्यर्थी के व्यय सूची तैयार करने की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि लेखा संबंधी कार्यों के संधारण में कोई भी लापरवाही नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा, यादव, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, नगर निगम आयुक्त विनय पोयाम के अलावा निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपिस्थित थे।