Uncategorized
श्यामा साहू ने वापस लिया नामांकन,विधानसभा प्रभारी राजीव पांडे,युवा नेता विजय मोटवानी एवं नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा की रही सार्थक भूमिका
युवा नेता विजय मोटवानी अपनी गाड़ी में बिठा कर ले गए निर्वाचन शाखा
धमतरी -विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर रामसागर पारा वार्ड की पार्षद श्यामा साहू ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा था जिसके बाद से लगातार पार्टी नेताओं द्वारा उन्हें मनाने का प्रयास किया जा रहा था और वहीं विधानसभा प्रभारी राजीव पांडे के साथ भाजपा युवा नेता विजय मोटवानी और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा द्वारा श्यामा साहू के नाम वापसी के लिए काफी प्रयास किया जिस पर अंततः बुधवार को श्यामा साहू ने अपना नाम वापस लिया. श्यामा साहू भाजपा रामसागर पारा की पार्षद है उनके नाम वापस लेना भाजपा के लिए राहत की खबर है.नाम वापस लेने में विजय मोटवानी की सराहनीय भूमिका रही विजय लगातार उनसे संपर्क में रहे और बुधवार सुबह उन्हें स्वयं अपने वाहन से ले जाकर नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण की.