Uncategorized
स्वतंत्रता सेनानी डॉ. शोभाराम देवांगन की मनाई गई 40वीं पुण्यतिथि
धमतरी। ब्राह्मण पारा वार्ड धमतरी मे स्वतंत्रता सेनानी डॉ. शोभाराम देवांगन की 40 वी पुण्यतिथि के अवसर पर वार्ड पार्षद राजेश पांडे,त्रिभुवन देवांगन एवं वार्ड वासियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. पार्षद राजेश पांडे द्वारा डॉ. शोभाराम देवांगन के जीवन पर प्रकाश डाला गया उनके द्वारा किए गए कार्य का उल्लेख कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस दौरान ऋषभ देवांगन, जगदीश देवांगन, गौरी शंकर देवांगन, गिरधारी देवांगन, चंद्रकांत देवांगन, गौतम देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन, कुशल देवांगन, रत्ना देवांगन, रेखा देवांगन,मंथरा देवांगन,विद्या देवांगन, कौशल्या देवांगन, देवधर देवांगन, अरुण देवांगन,हुकुम देवांगन सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।