Uncategorized
गर्मी के चलते बदला स्कूल का समय, सुबह लगेगी कक्षाएँ
जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश
धमतरी । बढ़ते गर्मी के प्रकोप को देखते हुए शिक्षक संघ व पालकों द्वारा प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों की कक्षाएं सुबह लगाने की मांग हो रही थी। जिस पर शिक्षा विभाग द्वारा निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया गया है। इसके तहत लोकसभा निर्वाचन आदर्श आचार संहिता अवधि तक स्कूल एकल पाली में संचालित समस्त शासकीय व अशासकीय शालाएं प्रात: 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होगी। एवं दो पालियो में संचालित समस्त शासकीय व अशासकीय शालाएं जिनमें प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला की कक्षाएं प्रात: 7.30 से 11.30 बजे तक व हाई एवं हायर सेकेण्डरी शाला की कक्षाएं प्रात: 11.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक लगेगी। उक्त आदेश धमतरी कलेक्टर के अनुमोदन से जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी के द्वारा जारी किया गया है।