Uncategorized
अम्बिका मरकाम की जीत के बाद नगरी के कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
नगरी । धमतरी जिला के सुरक्षित विधानसभा सिहावा 56 में कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका मरकाम एवं भाजपा के श्रवण मरकाम के मध्य सीधी टक्कर थी। दिनभर के गहमा गहमी के साथ 18 राउंड के बाद कांग्रेस की अंबिका मरकाम 13166 वोट से विजयी होने की खबर मिली। दोपहर से भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले चुनाव मिशन में विधानसभा में हार की सूचना पर लोग असमंजस में पड़ गए। विधायक की पद में अंबिका मरकाम की जीत जरूर हुई है लेकिन सरकार नहीं बन पाने का उतना ही गम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हुआ। संध्या को बाजे गाजे के साथ युवा कार्यकर्ताओं ने बजरंग चौक में आकर कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका मरकाम की जीत की खुशी का इजहार किया। उल्लेखनीय प्रणाम के आते तक अंबिका मरकाम के साथ विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव एवं सभी प्रमुख कार्यकर्ता धमतरी से नहीं पहुंच पाए थे। स्थानीय स्तर पर जीत की खुशीदर्ज की।