कुबोटा ट्रैक्टर किसान मेला में स्क्रैच करो इनाम जीतो ऑफर में लक्की विजेता बनी रीसोंन बाई काँगे, जीती मोटर सायकल
नटराज ट्रेक्टर्स एंड इम्प्लीमेंट्स के डीलर सलज अग्रवाल ने सभी विजेता कृषको को दी बधाई
सभी विजेताओं को धमतरी में समारोह आयोजित कर दिया जाएगा पुरुष्कार
धमतरी फ़ार्म एशिया किसान एक्सपो में 23 से 26 फरवरी तक कुबोटा कंपनी द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए योजना आयोजित की थी.जहां छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों से कृषक बंधुओं ने अपनी उपस्थिति देकर कुबोटा के प्रोडक्ट को इसकी तकनीक को जाना समझा ।साथ ही इस एक्सपो में किसानों के लिए अत्याधुनिक तकनीक वाला चैन हॉर्वेस्टर 99 एचपी का नया मॉडल, डीसी 99 जी की लांचिंग कर बुकिंग प्रारंभ की गई। कुबोटा ट्रैक्टर किसान मेला में स्क्रैच करो इनाम जीतो ऑफर रखा गया था.
श्रीमती रीसोंन बाई काँगे लक्की विजेता बनी उन्होने उपहार में हीरो होण्डा स्पलेंडर डीलक्स जीता.साथ ही नटराज ट्रैक्टर्स एंड इम्प्लिमेंट्स के कुल 16 ग्राहकों ने भी स्क्रैच करो विनर बनो योजना में कुबोटा ट्रैक्टर एवं हार्वेस्टर बुक कर विभिन्न्न प्रकार के इनाम जीते.नगरी विकासखण्ड के ग्राम घटुला के कृषक वासुदेव साहू को स्क्रैच करो विनर बनो ऑफ़र में एक लैपटॉप मिला
वही ग्राम चंदन बहरा के कृषक को फ़्रीज इनाम में मिला.शेष सभी बुकिंग करवाने कृषकों ने एंड्राइड मोबाइल स्मार्ट फ़ोन जीता. नटराज ट्रेक्टर्स एंड इम्प्लीमेंट्स के डीलर सलज अग्रवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ सभी विजेता कृषक भाइयों को बधाई दी.सभी विजेताओं को उनका पुरुष्कार धमतरी में समारोह आयोजित कर दिया जाएगा।