विंध्यवासिनी वार्ड में गोंड़वाना भवन मे शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण संपन्न
भवन में कीचन शेड निर्माण के बाद समाज के लोगों को कार्यक्रम के लिए मिल जाएगा सर्वसुविधायुक्त भवन-विजय देवांगन
धमतरी- विंध्यवासिनी वार्ड स्थित गोंडवाना समाज भवन मे 6.45 लाख के लागत से किचन शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण विधि विधान से पूजा पाठ कर महापौर विजय देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, कमलेश सोनकर, राजेश पांडेय, चोवाराम वर्मा, पार्षद दीपक सोनकर, सविता तोमन कवंर एवं समाज जनों के विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समाज भवन में शेड निर्माण का लोकार्पण होने पर समाज जनों ने महापौर विजय देवांगन एवं पूरे नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया। लोकार्पण के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर विजय देवांगन ने कहा की विध्यवासिनी वार्ड स्थित गोंडवाना समाज भवन में शेड निर्माण के बाद क्षेत्र एवं समाज के लोगों को अपने मांगलिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के संचालन के लिए सुविधा उपलब्ध होगी। महापौर ने आगे कहा कि, देश की आजादी की लड़ाई में आदिवासी समाज की अहम भूमिका है. शहीद वीर नारायण सिंह, गुण्डाधुर, रानी दुर्गावती सहित समाज के अनेक महापुरूष है जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है.
इस दौरान समाज के प्रमुख शिवचरण नेताम जिला अध्यक्ष,आनंद राम ठाकुर संरक्षक,जयपाल सिंह ध्रुव तह.अध्यक्ष,संतोष ध्रुव कोषाध्यक्ष,डां.एआर ठाकुर जिला सलाहकार,नंदा धुव्र,शिव नेताम सामाजिक कार्यकर्ता,हरिशंकर मरकाम,कृष्णा नेताम,दिग्विजय सिंह,सविता नेताम,चंद्रकिरण नेताम,गीता नेताम,शांति नेताम,नंदा धुव्र,जनकराम नेताम,सहदेव राम मरकाम,संतोष मंडावी,सुदर्शन ठाकुर,धनीराम छेदभैया,हरिराम नेताम,टिकेश मंडावी,नीरज मंडावी,हेमंत पाले,रवि नेताम,शंकर नेताम, चंद्रप्रभा नेताम,दुर्गा नेताम सहित समाज जन अधिक संख्या मे उपस्थित थे।