Uncategorized
अभिजीत मुहूर्त में गणेश मंदिर में हुई देव शिखर प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं यज्ञ पूर्णाहूति
धमतरी । सदर बाजार गणेश चौक स्थित गणेश मंदिर प्राचीन होने से जर्जर हो गया था। इसका 75 वर्ष बाद जीर्णोद्धार हुआ। इसके पश्चात मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 20 से 23 जनवरी तक चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा मनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ शनिवार शाम शोभायात्रा के साथ हो गई है। 21 को देव स्थापना, पूजन, जलाधिवास, अन्नधिवास, शैयाधिवास हुआ।
आज आचार्य पं. महेश तिवारी के विशेष मंत्रोच्चार की बीच अभिजीत मुहूर्त में देव शिखर प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं यज्ञ पूर्णाहूति हुई। 23 को दोपहर में महाप्रसादी एवं शाम को कृष्णाय अर्पण भजन ग्रुप का भजन संध्या होगा।