Uncategorized

आदिवासी समाज जल जंगल जमीन का सरंक्षण करने वाला समाज हैं – ओंकार साहू

ग्राम रुद्री व शकरवारा में आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें धमतरी विधायक ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर आदिवासी समाज जनों से मुलाक़ात किए | धमतरी विधायक ओंकार साहू नें बूढ़ा देव पर समाज जनों के साथ माल्यार्पण किया | विधायक बच्चों के नृत्य से प्रसन्न होकर बच्चों को पुष्प गुच्छ और ग़ुलाल लगाकर उत्साह वर्धन किए | धमतरी विधायक ओंकार साहू नें सम्बोधन में कहा कि आदिवासी समाज जल जंगल का संरक्षण करने वाला समाज है | आदिवासी समाज के अलग-अलग वेशभूषा के कारण ही छत्तीसगढ़ को देश में विशिष्ट पहचान मिला है जिससे आदिवासी संस्कृति को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ प्रदेश विकास को आगे बढ़ रहा हैं | धमतरी विधायक ने कहा कि आदिवासी समाज कि एकता को देखकर मुझे बड़ी खुशी होती है | धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा कि 9 अगस्त को आदिवासी दिवस हर साल छत्तीसगढ़ में जो छुट्टी रहता है हमारे पूर्व मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल की देन हैं | इसके लिए हम भूपेश बघेल की मै सराहना करता हू | इस कार्यक्रम में ग्राम रुद्री में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू, सरपंच अनीता यादव ग्राम पंचायत रुद्री , प्रीतम साहू उपसरपंच,जोहन कुंजन, खिलेन्द्र पड़ोटी, शिवचरण नेताम,लालसिंह चंद्रवंशी, मानसिंग मरकाम, सुरेश सूर्यवंशी, जगमोहन कुंजाम, श्री मति उत्तरा बाई, हिरमान उइके, टीकम शोरी, भरत कुंजाम , हेमंत कुमार मंडावी, नीरज नेताम विष्णु ध्रुव,शुभम साहू, जय श्रीवास्तव इसी प्रकार ग्राम शकरवारा में तेजबती निषाद सरपंच,सरिता यादव जनपद सदस्य, मानसाय मंडावी, कल्याण सिंह पतोटी, केवल सिंह ठाकुर, दुर्जन ठाकुर, गणपत मंडावी बड़ी संख्या में समजन उपस्थित रहे |

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!