प्रधानमंत्री जनमन योजना विशेष पिछड़ी जनजाति कमार हितग्राहियों के जीवन में आई खुशहाली
कच्चे मकानों से पक्के मकानों तक ग्रामीणों को मिला स्थायी आवास
धमतरी 19 दिसम्बर 2024/ प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों की दशा और दिशा बदलने के लिए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। इसके लिए जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बसाहटों में शिविर लगाकर लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, वहीं इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही को मिले, यह सुनिश्चित भी किया जा रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराना। बरसों से कच्चे मकानों में रहकर जीवन यापन करने वाले इन विशेष पिछड़ी जनजाति कमार परिवारों को आए दिन सांप, बिच्छु, जंगली जानवर, बारिश में छत टपकने इत्यादि का भय बना रहता था। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले पक्के मकान से अब उन्हें अपने परिवार के सुरक्षा की चिंता नहीं सताती।
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित जिले के वनांचल नगरी विकासखण्ड के ग्राम फरसियां निवासी कार्तिक राम, हेमिन, गंगा, ग्राम सरईटोला की राधा, राधिका बाई, बंशीलाल इत्यादि कहते हैं कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इस जंगल में भी हमारा खुद का पक्का मकान होगा। इस पक्के मकान के सपने को साकार करने के लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का धन्यवाद किया। बता दें कि जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत स्वीकृत 1266 में से 636 आवास पूर्ण हो गए हैं और शेष आवास पूर्णता की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
क्रमाक-124/1095/अजित