बारिश पूर्व बड़े नालो की सफाई में जुटा नगर निगम
आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी मो. शेरखान की देखरेख में निरंतर जारी है सफाई कार्य
धमतरी । निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम के निर्देशानुसार लगातार स्वच्छता अभियान चलाते हुए शहर के बड़े नालो की सफाई कराई जा रही है। बता दे कि बरसात प्रारंभ होने के पहले नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ा नालाओं को सफाई कार्य प्रारंभ किया गया। ताकि बारिश के दिनो में शहर में बरसाती पानी की निकासी बेहतर तरीके से हो सके। जिससे शहर जल मग्न न हो।
स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेर खान ने बताया कि बारिश पूर्व निगम द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। निगम आयुक्त निर्देश पर कार्ययोजना बनाकर लगातार बड़े नालों से मलबा निकाला जा रहा है। उक्त अभियान शहर के सभी 40 वार्डो में चलाया जाएगा। विशेषकर पीड़ी नाला जो कि शहर के मध्यम से होकर बहता निकासी व्यवस्था का प्रमुख मार्ग है। इसकी सफाई कराई गई है। वर्तमान में अम्बेडकर चौक स्थित नाले व रत्नाबांधा रोड की नाले की सफाई कराई जा रही है। भारी मात्रा में गाद, मलबा, जलकुम्भी निकाला जा रहा है। बता दे कि नालो में पॉलीथीन के कारण निकासी व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। बार-बार लोगो से नालियो में कचरा व पॉलीथीन नहीं डालने की अपील की जा रही है। बाउजूद इसके लोगो का सहयोग नही मिल रहा है। सफाई के दौरान रोजाना 10 टन कचरा निकल रहा है जिसे ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि शहर के पीडी नाला, रामबाग नाला, बांकरा नाला, बस्तर रोड नाला, सोरिद नाला, रायपुर रोड नाला, रुद्री रोड नाला की क्रमवार सफाई की जा रही है। पूर्व में शहर की नालियों की सफाई की जा चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेरखान सफाई कार्य अपने देखरेख में करा रहे है। उक्त कार्य में सुपरवाइजर मुकेश साहू जेसीबी मशीन चालक मोबीन अली, सकील अहमद, सूरज, सुभाष, वीरेंद्र, नोहर लाल, ओंकार नाथ, लक्ष्मी नारायण सहित लगभग 25 कर्मचारी लगे हुए है।