शिक्षकों का अध्यापन कौशल बढ़ाने दिया जा रहा प्रशिक्षण
छाती संकुल में जोन स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, डीईओ ने सुनी शिक्षकों के मन की बात
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। छाती संकुल में जोन स्तरीय प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में कार्य पत्रक, पाठ्यपुस्तक, मूलभूत संख्यात्मक एवं भाषाई कौशल नवाजतन व अभ्यास पुस्तिका पर आधारित तीन दिवसीय जोन स्तरीय प्रशिक्षण में द्वितीय दिवस में बृजेश कुमार बाजपेई जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी ने शिक्षकों की मन की बात सुनी। डीईओ ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला एवं स्तर सुधार हेतु परिणाम मूलक कार्य करने हेतु सुझाव दिया। उनके द्वारा बताया गया कि योजना बनाकर काम करने से सफलता मिलती है, हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। शिक्षक किस प्रकार बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक हो सकते हैं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बेहतर तरीके से करने की सलाह दी गई। अंतिम दिवस पर ललित कुमार सिन्हा विकास खंड स्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा धमतरी का आगमन हुआ। उन्होंने उद्बोधन में नवाजतन के 6 बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया। प्रशिक्षार्थियों ने अपने विद्यालय स्तर में बच्चो के साथ बेहतर कार्य कर सभी बच्चो में कक्षा स्तर में बुनियादी भाषा व गणित के कौशल लाने हेतु संकल्पित होकर काम करने की बात कही गयी। इस अवसर पर छाती जोन के 20 प्रशिक्षार्थी जिसमे प्रधानपाठक व सहायक शिक्षक, संकुल समन्वयक, लोमप्रकाश सोनवानी छाती, प्रितचंद गंगेले गोपालपुरी, भागबली जोशी झिरिया, चोमन लाल जोशी डाही, मास्टर ट्रेनर-मनोज कुमार साहू उडेना, पोखन लाल साहू डाही, लाला राम साहू बोडरा व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से राहुल का सहयोग रहा ।