भूपेश सरकार की वादाखिलाफी, घोटाले, किसानो की दुर्दशा, कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली से जनता है त्रस्त – अरुण साव
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। छत्तीसगढ़ भाजपा के कार्यक्रम अनुसार 90 विधानसभा के दौरे पर निकले प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कुरूद दौरे के दौरान भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि 2023 में होने वाले चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और निश्चित तौर पर ही हम छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकेंगे। विधानसभा चुनावों की तैयारियों के सवाल पर श्री साव ने कहा कि केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्यकारी योजनाओ से जनता को रूबरू कराते हुए छग की भूपेश सरकार की वादाखिलाफी, घोटालों का पिटारा जनता के समक्ष रख किसानो की दुर्दशा, कानून और स्वास्थ्य की बदहाली पर सरकार को घेरेंगे। विपक्ष द्वारा बनाए गए गए गठबंधन का नाम इंडिया दिए जाने के सवाल पर अरुण साव ने कहा कि नाम रखने से सत्यता नहीं बदल जाती, पूरे देश की जनता जानती है कि इन दलों की पृष्ठभूमि क्या रही है इनका इतिहास क्या रहा है। छग के उपमुख्यमंत्री टीएस देव बाबा के मणिपुर की घटना पर केंद्र सरकार पर तंज कसे जाने के सवाल पर श्री साव ने कहा कि जिनकी बात सरगुजा संभाग में नहीं सुनी जाती, छत्तीसगढ़ सरकार में नहीं सुनी जाती। हजारों नवजात शिशु जिनके विभाग की लापरवाही के चलते मर जाते हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल ऐसे में उनकी बातों का कोई तुक नहीं है।