सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, अपराधों के रोकथाम के प्रति गंभीर है जिला पुलिस – एसपी प्रशांत ठाकुर
यातायात नियमों के उल्लंघन, असामाजिक तत्वों व सामाजिक बुराईयों पर लगातार की जा रही कार्रवाई
धमतरी। एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि सड़क सुरक्षा हेतु जिला पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। नेशनल व स्टेट हाईवे पर चौबीस घंटे हाईवे पेट्रोलिंग की टीम डटी रहती है और दुर्घटना की सूचना पर चंद मिनटों के भीतर घटनास्थल पहुंचती है। इसके बाद भी दुर्घटनाओं में कमी लाने हाईवे पेट्रोलिंग और भी तत्परता से कार्य करने निर्देशित किया गया है। ताकि ओव्हर स्पीड पर लगाम लगाया जा सके। जिला पुलिस लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जांच कार्रवाई कर रही है। एसपी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन करें। बिना जन सहयोग के बेहतर यातायात की कल्पना नहीं की जा सकती। यदि हम नियमों का पालन करें तो काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।
जुआ, सट्टा अवैध शराब पर हो रहा प्रभावी कार्रवाई
एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि वे समय-समय पर जिले के समस्त थाना, चौकियों प्रभारियों पुलिस अधिकारियों की क्राईम बैठक लेकर अपराधो पर रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित करते रहते है। वर्तमान में जिले लगातार जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई जारी है। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस जुटी हुई है। महिला बच्चों से संबधित अपराधों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अपराधो की रोकथाम के प्रति पुलिस गंभीर है। वे स्वयं लगातार कानून व्यवस्था का जायजा लेने भ्रमण करते रहते है। साथ ही थाना, चौकियों व नक्सल प्रभावित क्षेत्रो को औचक निरीक्षण कर पुलिसिंग को और बेहतर बनाने जुटे है।