नगर पंचायत आमदी के अध्यक्ष हेमन्त माला ने भाई दूज के इस पावन पर्व को बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। भाई दूज, जिसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है, भाई-बहन के स्नेह का विशेष पर्व है, जिसमें बहनें अपने भाइयों के लंबे जीवन और खुशहाली की कामना करती हैं। हेमन्त माला ने इस अवसर पर अपने परिवार और समाज के लोगों के साथ इस पर्व को मनाकर भाई-बहन के रिश्ते की महत्ता को और गहरा किया।
पर्व की शुरुआत में हेमन्त माला ने अपनी बहनों से तिलक कराया। उनकी बहनों ने अपने भाई की आरती उतारी, माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। तिलक के पश्चात बहनों ने हेमन्त माला को मिठाई खिलाई और परंपरागत तरीके से उपहार भेंट किए। इस अवसर पर हेमन्त माला ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया और भाई-बहन के इस अनमोल रिश्ते की खूबसूरती को बनाए रखने का वचन दिया।
हेमन्त माला ने भाई दूज के इस मौके पर सभी से आग्रह किया कि वे भी अपने परिवार में इस त्यौहार को उत्साह के साथ मनाएं और भाई-बहन के रिश्ते को सहेजें। उन्होंने कहा कि भाई दूज का पर्व केवल रीति-रिवाज का नहीं, बल्कि परिवार और समाज में आपसी स्नेह, एकता और समर्पण का भी प्रतीक है। उन्होंने सभी नगरवासियों को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी से अनुरोध किया कि वे अपने परिवार के साथ इस पर्व का आनंद लें।
इस अवसर पर उपस्थित समाज के गणमान्य नागरिकों और नगर पंचायत के सदस्यों ने भी भाई दूज की शुभकामनाएं दीं और अध्यक्ष हेमन्त माला के इस पर्व को सादगी के साथ मनाने के अंदाज की सराहना की।