सर गौरी शंकर श्रीवास्तव सेवा समिति सार्थक की आमसभा में हुआ नई कार्यकारिणी का चुनाव, डॉ. सरिता दोशी बनी अध्यक्ष
सर गौरी शंकर श्रीवास्तव सेवा समिति सार्थक धमतरी की आमसभा में नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसमें अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी,सहित सभी पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ। और सन 2024 से 2027 तक के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभी सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि, आने वाले समय में सार्थक और भी नई ऊंचाइयों को छुएगा। निर्वाचन के अनुसार अनु नंदा उपाध्यक्ष, स्नेहा राठौड़ सचिव, वर्षा खंडेलवाल उपाध्यक्ष, वंदना मिराणी सहसचिव, तथा पायल खंडेलवाल एवं प्रतिभा अग्रवाल कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए। सार्थक के संरक्षक डॉक्टर अनिल कुमार रावत ने बताया कि, मानसिक दिव्यांग जनों के निशुल्क सेवा एवं प्रशिक्षण केंद्र सार्थक संस्था की नींव जिला चिकित्सालय धमतरी में तत्कालीन पदस्थ डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव ने रखी थी।संस्था के माध्यम से सार्थक स्कूल को संचालित हुए 20 वर्ष हो चुके हैं। वर्तमान में यहां धमतरी जिले के 63 बच्चे प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं। बालोद जिले के एक बच्चे ने भी प्रवेश लिया है और वह पढ़ने के लिए नियमित विद्यालय आता है।संस्था के पदाधिकारियों की नियुक्ति तीन वर्षों के लिए होती है। सरिता दोशी को चौथी बार सार्थक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस सभा में संरक्षक गोपाल शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, संस्थापक अध्यक्ष प्रभा रावत, एवं सार्थक के सदस्य अशोक खंडेलवाल, जयंती लुंकड़,हरख जैन, कीर्ति गोयल,धनराज लुनिया,मोती लुनिया, आकाश गोलछा,नीरज नाहर, राजेश शर्मा उपस्थित थे।