Uncategorized
खुबलाल ध्रुव ने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री से भेंटकर लिया आशीर्वाद
धमतरी। जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर खूबलाल ध्रुव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया, साथ ही वहां पर उपस्थित डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विधायक मोतीलाल साहू का भी आशीर्वाद लिया, सभी ने खुबलाल ध्रुव को उनके जन्मदिन की बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
खुबलाल ने अपने ईष्ट मित्र जनपद सदस्य पिंकू जागेंद्र साहू, आकाश पांडे, सावन शर्मा, गौरव, दीपेंद्र साहू, जितेंद्र निषाद के साथ रायपुर पहुंचे थे, इस मौके पर रायपुर निवासी नेताजी फैंस क्लब के भाइयों द्वारा केक काटकर एवं आतिशबाजी कर खुबलाल ध्रुव का जन्मदिन मनाया, खुबलाल ने अपने चाहने वाले मित्रों को मिठाई खिलाकर जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए सभी का सहृदय से धन्यवाद दिया।