पूर्व में स्वीकृत 15 वें वित्त आयोग से मिले 12 करोड़ के विकास पर हो रही झपटमार राजनीति
नई बोतल में पुरानी शराब दिखा कर विकास का ढोल पीट रही है भाजपा- योगेश लाल
धमतरी शहर के लिए हाल ही में 172 विकास कार्यो का पैकेज शासन की तरफ से दिया गया, जिसमे सड़क नाली से लेकर कमरे निर्माण तक के काम शामिल है, 172 विकास कार्यो की लागत 11 करोड़ 83 लाख है।अब इस विकास कार्य के श्रेय के लिए होड़ शुरू हो गई है, एक तरह से श्रेय के लिए भाजपाई ही आपस मे झपटमार राजनीति में लग गए हैं।भाजपा के कुछ नेता इसे अपनी व्यक्तिगत प्रयास की उपलब्धि बताने के लिए शोर मचा रहे है, अपना प्रचार तंत्र एक्टिव कर रहे है।कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद योगेश लाल ने भाजपा पर निशाना साधा है और भाजपा के इस श्रेय लेने की कोशिश को नई बोतल के पुरानी शराब जैसा बताया है।योगेश लाल ने कहा कि इस 172 काम की स्वीकृति कोई एक झटके में होने वाला काम नही है इसके लिए महीनों पहले प्रस्ताव बना निगम स्तर पर स्वीकृति के बाद शासन को भेजा गया और मई के महीने में स्वीकृति मिली थी।और ये विकास को राशि 15वें वित्त आयोग से मिली है।भाजपा नेताओं को योगेश लाल ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर सच मे अपने दम पर कोई नया और शानदार विकास धमतरी के लिए भाजपाइयों ने लाया है वो बताएं, दूसरो के प्रयास और मेहनत पर अपना लेबल चिपका कर झूठा श्रेय न ले।भाजपा के नेताओ को बताना चाहिए कि 15 वित्त से मिले विकास के अलावा कोई नया काम वो अपनी सरकार ला सके या नही?