प्रत्येक गोठानों मे बने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम – कविंद्र
भू जल स्तर सुधारने धमतरी जिले से हो पहल
गौ अभ्यारण योजना ग्राम्य जीवन के लिये क्रांतिकारी साबित होगी
भाजपा नेता एवं समाज सेवी संस्था जतन (जल तल नवसंचरण) के सचिव कविंद्र जैन ने कहा कि जिले मे लगभग 300 से अधिक गोठान हैं जिसमे पिछली सरकार मे करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है। सभी गोठानों मे 14 वें एवं 15 वें वित्त की राशि कागजों मे व्यय कर दी गयी और उनका सही उपयोग एवं रखरखाव न होने से वो सभी ग्रामवासियों के लिए अनुपयोगी साबित हुए। भाजपा नेता कविंद्र जैन ने छ्ग के मुख्यमंत्री द्वारा लाई जा रही गौ अभ्यारण योजना का स्वागत करते हुए कहा ये योजना ग्राम्य जीवन के लिये क्रांतिकारी योजना साबित होगी। श्री जैन ने कहा कि धमतरी जिले मे जल जगार अभियान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। गौ अभ्यारण योजना के अंतर्गत जल संवर्धन को शामिल करते हुए उन्होंने सुझाव दिया कि जिले के प्रत्येक गोठानों मे यदि वर्षा जल तथा नलकूप से निकलने वाले पानी को रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा कर पुनः धरती मे भेजा जाये तो इससे बड़े पैमाने पर वॉटर रिचार्ज संभव हो सकेगा और भू जल स्तर पर आ रही गिरावट को कुछ हद तक रोका जा सकेगा। पंचायत और प्रशासन मिल कर यदि इस दिशा मे व्यापक योजना बना कर काम करे तो धमतरी जिले से इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा सकती है। यदि इसके परिणाम उत्साह जनक आते हैं तो आने वाले समय मे प्रदेश ही अपितु देश भर मे ये योजना लागू हो सकती है जो कि जल संरक्षण के क्षेत्र मे एक अत्यंत प्रभावी कदम होगा।