खुज्जी विधायक पर हमला महिला विधायक पर ही नहीं, अपितु छत्तीसगढ़ की महिलाओं पर है : मोनिका देवांगन
धमतरी। भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री मोनिका देवांगन ने खुज्जी की कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हुए हमले की घटना को प्रदेश की कानून-व्यवस्था का आईना बताते हुए कहा है कि यह हमला महिला विधायक पर ही नहीं, अपितु छत्तीसगढ़ की सवा करोड़ बहन-बेटियों पर हमला है। जो प्रदेश सरकार अपनी ही पार्टी की महिला विधायक की रक्षा न कर सके, उस पर जनता क्या भरोसा करे और क्यों भरोसा करे? ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। भरोसे के सम्मेलनों की सियासी ड्रामेबाजी में मशगूल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं तो बर्बादी है। मोनिका देवांगन ने कहा कि कांग्रेस की महिला विधायक पर हमले की यह घटना दु:खद और शर्मनाक तो है ही, साथ ही छत्तीसगढ़ के सच को भी प्रदर्शित करती है। यहाँ बिना रोक-टोक नशा परोसा जा रहा है। इसी नशे में चूर प्रदेश के युवा अब इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिससे कानून-व्यवस्था का हाल खऱाब हो चुका है। रोजगार देने में विफल रही सरकार ने नशे के कारोबार को खूब बढ़ाया, ताकि प्रदेश का युवा इसी में खोया रहे। हर तरह के नशे को प्रचलित किया गया। नशा करने के लिए पैसा हथियाने, बेरोजगार युवा नशे में लूटपाट मचा रहे हैं, चाकूबाजी करने लगे हैं। उन्होने विधायक श्रीमती साहू के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।