घोषणा पत्र के लिए छत्तीसगढिय़ा के मन की बात जानने भाजपा निकालेगी यात्रा – शशि पवार
कोर ग्रुप की बैठक मे हुई विभिन्न विषयों पर चर्चा
धमतरी। भाजपा धमतरी विधानसभा की कोर ग्रुप की बैठक मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय मे संपन्न हुई । बैठक मे पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों ने विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पार्टी प्रत्येक विधानसभा मे गाँव-गाँव यात्रा निकालेगी और घर-घर जाकर लोगों से सुझाव मांगेगी ताकि छत्तीसगढिय़ा के मन की बात को घोषणा पत्र मे शामिल किया जा सके । इसके अतिरिक्त शक्ति केंद्र स्तर पर चल रहे लाभार्थी सम्मेलन की भी समीक्षा की गयी। लाभार्थी सम्मेलन के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभांवित आम लोगों का भरपूर आशीर्वाद पार्टी को मिल रहा है और जिन शक्ति केंद्रों मे सम्मेलन नही हो पाया वहाँ नये सिरे से प्रभारी बनाकर आवश्यक रूप से कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु रूपरेखा बनाई गयी। कोर ग्रुप मे मछुआ समुदाय की समस्याओं को लेकर आंदोलन की तैयारी एवं जर्जर सड़कों, बढ़ते अपराध, निगम मे व्याप्त भ्रष्टाचार इत्यादि विषय को लेकर हर सप्ताह एक आंदोलन करने की भी योजना बनाई गयी। बैठक मे मुख्य रूप से जिला भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, प्रदेश मंत्री रामू रोहरा, विधानसभा प्रभारी राजीव पांडे, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा अरविंदर सिंह मुंडी, श्रीमती चंद्रकला पटेल, उमेश कुमार साहू, रोहिताश मिश्रा, जय हिंदुजा, प्रीतम साहू, राजेश गोलछा, विजय साहू, रेशमा शेख, डॉक्टर वीथिका विश्वास, श्रीमती श्यामा देवी साहू, अखिलेश सोनकर, नीलेश लुनिया, प्रेम लाल, चेतन प्रकाश हिंदूजा, पवन गजपाल एवं विनोद पांडे उपस्थित रहे ।