हड़ताली प्लेसमेंट कर्मियों से मिले भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा
धमतरी। हड़ताली प्लेसमेंट कर्मियों ने भाजपा प्रदेश महामंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। साथ ही जल्द मांग पूरी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा प्रदेश महामंत्री द्वारा उचित अश्वासन दिया गया है। गौरतलब है कि जिले के नगरीय निकायों में कार्यरत करीब 400 प्लेसमेंट कर्मी बेमुद्दत हड़ताल में है। गांधी मैदान में बैठ वेतन वृद्धि एवं समय पर वेतन तथा ठेका प्रथा बंद करने सहित अन्य मांगो को लेकर रोजाना हल्ला बोल रहे है। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय कर्मचारी महासंघ जिला इकाई के अविनाश मारोठे, फिरोज खान, रघुवीर ठाकुर ने बताया कि आंदोलन के पांचवे दिन निगम के नेता प्रतिपक्ष कार्यालय में भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा से मुलाकात की गई। प्लेसमेंट कर्मियों ने ठेका प्रथा से होने वाली समस्या सहित अन्य परेशानियों से अवगत करा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा प्रदेश मंत्री श्री रोहरा ने हड़ताली प्लेसमेंट क?िर्मयों को उचित अश्वासन दिया है। इस अवसर पर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा के अलावा प्लेसमेंट कर्मी उमेश साहू, हेमराज गजेन्द्र, गिरधारी लाल, भेषज साहू, अतिश मिश्रा, प्रवीण सोम, सुरेश साहू, लीलाधर निषाद सहित अन्य मौजूद थे।