जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र बेलरगांव में पहुंचा जिला प्रशासन
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के जरिए सुनीं ग्रामीणों की समस्या, शिकायत और मांग
अधिकांश प्रकरणों का किया गया मौके पर निराकरण
धमतरी, शासन के निर्देशानुसार आमजनों की समस्या, मांग और शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ में आज जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र नगरी विकासखण्ड के ग्राम बेलरगांव स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल परिसर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बेलरगांव सहित आसपास के ग्रामीणों ने अपनी मांग, समस्या और शिकायत संबंधी आवेदनों को बारी-बारी से वहां उपस्थित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। इनमें से अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत बेलरगांव के सरपंच श्री उमेन्द्र दीवान, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम., एसडीएम नगरी डॉ.विभोर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदन प्राप्त कर उन पर संवेदनशीलता से कार्यवाही की। साथ ही ऐसे आवेदन, जिनका तत्काल निराकरण नहीं किया जा सकता, उनके लिए समय सीमा भी दी गई। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं और शासन की जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक दिया गया। साथ ही पात्र हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। इस दौरान टीबी, मलेरिया, टायफाईड इत्यादि से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा गर्भवती माताओं को नियमित जांच, कुपोषण से बचाव के लिए पूरक पोषण आहार के संबंध में बताया गया। साथ ही शुगर, बीपी इत्यादि की नियमित जांच कराने की समझाईश दी गई। वहीं कृषि विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन, तिलहन और नगदी फसल लेने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया। फसल चक्र परिवर्तन अपनाने के बारे में अधिकारियों ने किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके साथ ही खेतों में पैरा नहीं जलाने की समझाईश भी जनसमस्या निवारण शिविर में दिया गया।
वन विभाग द्वारा हाथी विचरण क्षेत्र की जानकारी शिविर में दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि मुनादी कर सतर्क रहने की समझाईश लगातार दी जा रही है। हाथी की वजह से हुए फसल क्षति का प्रकरण तैयार कर उचित मुआवजा दिलाने के संबंध में भी जनसमस्या निवारण शिविर में बताया गया। शिविर में ग्रामीणों ने सड़क में गड्ढे होने की शिकायत की। इस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि बारिश की वजह से सड़क में गड्ढे हो गए हैं, जल्द ही इन गड्ढों की मरम्मत कर ली जाएगी।
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुए सरपंच श्री उमेन्द्र दीवान ने कहा कि हर व्यक्ति अपनी समस्या, शिकायत और मांग को लेकर जिला मुख्यालय नहीं जा सकता। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा आपके गांव पहुंचकर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के जरिए समस्या, शिकायत और मांग का निराकरण किया जा रहा है, जिसका आप सभी लाभ उठाएं। इसके अलावा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारें में भी जानकारी दी जाती है, जो कि काफी फायदेमंद है। इस अवसर पर उन्होंने शिविर आयोजन के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। अपर कलेक्टर श्री मरकाम ने कहा कि ग्रामीणजन शिविर में पहुंचकर इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लोगों की समस्या, मांग और शिकायत संबंधी आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करें और जिन आवेदनों के लिए समय सीमा दिया गया है, उससे आवेदकों का अवगत कराएं।